मानापुरी पापड़ फैक्ट्री का भव्य शुभारंभ
पूर्व सांसद धनंजय सिंह और बृजेश सिंह प्रिंसु ने फीता काटकर फैक्ट्री का शुभारंभ किया।

गाँव लहरिया न्यूज़/ रामगंज
नगर पंचायत रामगंज के मानापुर वार्ड में “मानापुरी पापड़” फैक्ट्री का भव्य शुभारंभ किया गया। इस फैक्ट्री की स्थापना नगर पंचायत के चेयरमैन राकेश सिंह द्वारा ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
आज आयोजित उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और बृजेश सिंह प्रिंसु ने फीता काटकर फैक्ट्री का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार
चेयरमैन राकेश सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा,”हमारा उद्देश्य नगर पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ना है। मानापुरी पापड़ को राष्ट्रीय स्तर का ब्रांड बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”
स्थानीय उत्पाद को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल
राकेश सिंह ने बताया कि मानापुरी पापड़ को बड़े बाजारों तक पहुंचाने की योजना है, जिससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिल सके और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिले।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान दिलाएगी।