विष्णुपुर गाँव वालों को मिल गया ट्रांसफार्मर लोगों ने कहा थैंक यू गाँव लहरिया
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
कल सुबह गाँव लहरिया न्यूज ने विष्णुपुर गाँव में होने वाली विद्दयुत समस्या को प्रमुखता से उठाया था. खबर प्रकाशित होने के ठीक 8 घंटे बाद ही गाँव वालों को ट्रांसफारमर मिल गया. इस पर गाँव के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और गाँव लहरिया टीम को धन्यवाद दिया. ढिढुई पावर हाउस के अधिकारियों ने जिस तरह से मामला संज्ञान में लिया और त्वरित कार्यवाही की यह काबिले तारीफ है.
कल प्रकाशित हुई खबर
विष्णुपुर गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही से झुलस रहे ग्रामीण