स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आयोजित हुई शोकसभा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन प्रो० आर० बी० अग्रहरि के निर्देशन में संपन्न हुआ। सभा के दौरान उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकसंतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।सभा को संबोधित करते हुए प्रो० मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी इस जघन्य आतंकी कृत्य की कठोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई इस नृशंस घटना से सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार मर्माहत है और अपेक्षा करता है कि सरकार इस कुकृत्य का यथोचित उत्तर दे।इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ० वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई।