103 वर्ष के ‘जयराम’ ने लाया प्रथम स्थान 100 वर्षीय आसिफ अली दूसरे तो 82 वर्षीय रामचंद्र तीसरे स्थान पर

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित स्टेडियम प्रतापगढ़ में आयोजित हुई वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ प्रतियोगिता

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के आदेश एवं अपर जिला जज सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित स्टेडियम प्रतापगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिला जज सुमित पवार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि यह प्रतियोगिता वरिष्ठ नागरिकों के एकांकी जीवन में उत्साह लाने के लिए उन्हें इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, खेल एवं व्यायाम व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने का माध्यम है, नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, नशे से दूर रहकर लोग बेहतर स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर न्यायाधीश सृष्टि शुक्ला ने कहा कि आज के दिन को मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में मनाते हैं, खेल व्यक्ति को बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर न्यायाधीश कुसुम वर्मा ने वरिष्ठ जन को दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में न्यायाधीश संकल्प पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सौ वर्ष की उम्र में दौड़ प्रतियोगिता का हिस्सा बन रहें हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तियों के स्वस्थ रूप से विकसित होने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। आज के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता द्वारा किया गया एवं दौड़ का संयोजन कोच आदित्य शुक्ला एवं अंबिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पीएलवी गिरीश पाण्डेय ,अमन त्रिपाठी, जुल्फिकार अली, महेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया।

दौड़ प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु वृद्धाश्रम प्रतापगढ़ से वरिष्ठ जन को आमंत्रित किया गया था। जिसमें जय राम 103 वर्ष प्रथम, आसिफ अली 100 वर्ष द्वितीय एवं रामचंद्र मिश्र पी एल वी 82 वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर रणजीत यादव उप क्रीड़ाधिकारी पी एल वी दिनेश मिश्रा, अनिल कुमार पाण्डेय, मुनीम प्रताप भारती, सुरेंद्र कुमार सरोज , ममता पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button