12460 शिक्षक भर्ती : 5856 शिक्षकों की तैनाती जल्द ही

जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया

गाँव लहरिया न्यूज़/लखनऊ

लम्बे इन्तजार के बाद स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। शून्य जनपद विवाद की सुनवाई करते हुए 15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने छात्रहित के मद्देनजर ग्रीष्मावकाश के बाद 15 जून से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र को देखते हुए उन चयनितों को पदस्थापित करने का आदेश दिया है जिन्हें नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। हालांकि उनकी नियुक्ति याचिका के अंतिम आदेश के अधीन होगी। अब इस मामले की सुनवाई गर्मी की छुट्टी के बाद 28 अगस्त को होगी।शैक्षिक अभिलेखों की जांच के बाद दो चरणों में 30 दिसंबर 2023 और सात जनवरी 2024 को क्रमश: 1796 व 4060 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। हालांकि अर्चना राय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद नौ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पदस्थापन पर रोक लगा दी थी। 15 मई को देश की सर्वोच्च अदालत ने मामले पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन को स्वीकार करते हुए नियुक्त शिक्षकों को स्कूल एलॉटमेन्ट का आदेश पारित किया जिससे शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल है।

कब तक मिलेगा स्कूल??

सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जून के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र पाए शिक्षकों के स्कूल एलॉटमेन्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 जून को सभी अपने विद्यालय में होंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button