पिछले महीने रोड एक्सीडेंट में हुई 14 मौतें, जिलाधिकारी ने जताई चिंता

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी पेट्रोल पंप पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाये, साथ ही अभियान चलाकर शहर की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएं जिससे सड़कों पर यातायात सुगम हो सके। जेल रोड क्रॉसिंग पर लग रहे जाम को खत्म करने के लिए दोनों तरफ सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाये। जिलाधिकारी ने रायबरेली एनएच को निर्देशित किया कि वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर जगह-जगह साइन बोर्ड और सड़कों की पटरिया पर लटक रही झाड़ियां को साफ कराकर पट्टी बनाई जाए जिससे रात में वाहन चालकों को कोई समस्या न हो और दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह में दुर्घटना में हुई मौतों की जानकारी ली तो प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियंता ओपी चौरसिया ने बताया कि अभी तक 14 मौतें हुई है जिसमें आठ मोते एक्सीडेंट में गांव में हुई है, 6 मोते शहर में हुई है, इस पर डीएम में चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जाने के लिए एआरटीओ प्रवर्तन पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया और कहा कि बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट पहनने की आदत ज्यादा से ज्यादा डालें, लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया करे।

बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि इसी माह में शहर की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए प्लान करके अभियान चलाकर पटरियों से पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए और कार्रवाई भी की जाए। उन्होने निर्देशित किया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर अस्थाई पार्किंग के लिए खाली जगह देखकर पार्किंग बनवाया जाए ताकि शहर आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए कोई समस्या न हो। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिपाठी को निर्देशित किया कि सर्दी का महीना आ गया है कोहरा के दृष्टिगत जनपद के सभी पेट्रोल पंप पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप सभी वाहनों में लगाया जाए। खास करके ट्रैक्टर-ट्राली में जरूर टेप लगाया जाए। कोहरे में सबसे ज्यादा हादसे ट्रैक्टर-ट्राली से ही होते है। उन्होंने प्रयागराज एनएच से राम वन गमन मार्ग की समीक्षा की इस पर प्रयागराज एनएच ने बताया कि जेठवारा से अवतारपुर तक काम बाकी रह गया है, उसको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। डीएम ने पिछली बैठक में सड़कों की पटरियों पर लटक रहे झाड़ियां को साफ कराने के लिए निर्देशित किया गया था जिसकी समीक्षा करते हुए डीएम ने प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी महीने में सड़कों की पटरियों से झाड़ियां साफ करा दी जाये। इस दौरान जेल रोड पर क्रॉसिंग बंद होने के बाद लग रहे जाम से निजात पाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि क्रॉसिंग के दोनों तरफ सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं जिससे जाम न लगे। उन्होंने बाईपास की समीक्षा के दौरान बाईपास का कार्य कब तक पूरा होगा इसकी जानकारी की इस पर सुल्तानपुर एनएच के एई समृद्ध शुक्ल ने बताया कि 30 दिसंबर तक बाईपास का काम पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, डीएसओ अनुभव त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल सहित विभाग के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button