हनुमान मंदिर चिलबिला में नव दिवसीय श्री राम कथा का भक्तिमय समापन

गाँव लहरिया न्यूज़ /चिलबिला, प्रतापगढ़।
श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में आयोजित नव दिवसीय श्री राम कथा का भावपूर्ण समापन प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के साथ हुआ। 23 फरवरी से प्रारंभ हुई यह कथा 3 मार्च, सोमवार को हवन-पूजन और भंडारे के साथ संपन्न हुई।
कथा व्यास रसिक साध्वी उमाजी छोटी छावनी, श्री अयोध्या धाम ने नौ दिनों तक भक्तों को श्री राम कथा का अमृतपान कराया। कथा के दौरान भक्तों, विशेषकर महिलाओं, की भारी भीड़ उमड़ी।
मंदिर समिति के महासचिव एवं समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य सपत्नी यजमान रहे। उन्होंने विधि-विधान से आरती एवं पूजन कर कथा व्यास को अंग वस्त्र एवं श्री हनुमान जी की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति की ओर से कथा में सहयोग करने वाले भक्तों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कथा के संयोजक देवी प्रसाद तिवारी आचार्य जी ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंदिर समिति ने उनके योगदान की सराहना करते हुए सम्मानित किया।
कथा में सहयोग देने वालों में समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सत्य प्रकाश केडिया, नीरज तिवारी एडवोकेट, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, छोटेलाल सोनी, छेदीलाल, रामसूरत पांडे, विवेक उमरवैश्य, घनश्याम उमरवैश्य, रवि गुप्ता, राजा जयसवाल, आशीष कुमार, सोनू महाराज, दीपक कुमार सभासद, शनि महाराज, मोहनलाल यादव, प्रमोद कुमार, विवेक, आदर्श कुमार सहित अनेक हनुमान भक्त एवं मातृशक्ति ने सहभागिता की।कार्यक्रम के अंत में कथा संयोजक देवी प्रसाद तिवारी आचार्य जी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।