शांति और सौहार्द के संदेश के साथ हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर

गाँव लहरिया न्यूज/हरिद्वार
आगामी होली, रमजान और ईद के त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार, श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई है।
इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली के कोतवाल श्री कमल मोहन भंडारी के निर्देशन में क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमपुर व दादूपुर/गोविंदपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता उपनिरीक्षक (व0उ0नि0) मनोहर सिंह रावत और उपनिरीक्षक (उ0नि0) विकास रावत ने की।गोष्ठी में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों, ग्राम चौकीदारों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया और सभी से त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग की अपील की।गोष्ठी का संचालन राव कासिफ ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सलेमपुर/गोविंदपुर श्री पप्पू सिंह पाटिल और वसीम मलिक, एसपीओ कोतवाली रानीपुर के राव हामिद अली, राव माजिद, मास्टर फुरकान, अबरार मलिक, साजिद घोसी, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, राव धन्नू, आबाद अल्वी, नसीम सलमानी और पालू कुमार सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।सभी ग्रामवासियों ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सलेमपुर/गोविंदपुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब जो सदियों से चली आ रही है, वह आगे भी कायम रहेगी।