थाना दिवस पर 11 प्रार्थनापत्र प्राप्त, निस्तारण हेतु 5 संयुक्त टीम गठित

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा
थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी संतोष सिंह की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 11 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। इनमें से 10 प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि 1 मामला पुलिस विभाग से जुड़ा था। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए 5 संयुक्त टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों का निपटारा नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। थाना दिवस के दौरान नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और समाधान करने पर जोर दिया गया।