रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के संरक्षक पंडित श्याम किशोर शुक्ला ने झंडा रोहण किया ततपश्चात महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर मुनीश्वर दत्त उपाध्याय एवं पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामराज शुक्ल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद एनसीसी कैडेटो द्वारा सलामी दी गई विद्यालय के छात्र छात्राओं नेसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संरक्षक पंडित श्याम किशोर शुक्ल एवं विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र देव शुक्ल,पूर्व वी डी ओ विधि देव शुक्ल श्याम शंकर शुक्ल, कमलमणि तिवारी, ए पी तिवारी को अंग वस्त्रम के साथ माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित श्याम किशोर शुक्ला ने कहा कि इस विद्यालय में दो-दो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा लगी हुई है। जिन्होंने देश की आजादी में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया था हम सबको ऐसे वीर सपूतों से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने विद्यालय का पठन-पाठन एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन वीर सपूतों की शहादत को याद करते हुए कहा कि हमें देश की एकता और अखंडता को कायम रखना चाहिए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य महेंद्र शुक्ला जी ने भी अपने संबोधन में उन शहीद हुए देश भक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की कार्यक्रम में प्रकाश दत्त मिश्र सतीश पांडे राकेश मिश्रा रमेश तिवारी राजेश दुबे देवी प्रसाद तिवारी एन सी सी अधिकारी सुरेश मिश्र, नीलाभ मिश्र, प्रमोद दुबे, वेद प्रकाश उपाध्याय, सिद्धेश शुक्ल। प्रशस्त तिवारी, उमापति पाल, जितेंद्र मिश्र, अरुण तिवारी,अवलेश कुमार,इंद्रकेश सिंह,प्रफुल्ल रावत,पंकज तिवारी, साधु राम यादव,संजय तिवारी सिद्धेश शुक्ल, प्रमेश पाण्डेय, हरिश्चंद्र मिश्र पद्मनाभम दुबे,अमित पांडे,लालमनि मिश्र, नागेन्द्र सिंह,उमाकांत तिवारी,अमित बरनवाल, विनोद मिश्र, बलवंत सिंह, शिवम धुरिया, आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अरुण मिश्रा ने किया।