सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई, जुताई के महंगे खर्च में आएगी कमी, मिलेगा ज्यादा उत्पादन

अगर किन्हीं कारणों से आपका गेहूं का खेत तैयार नहीं हो पाया है तो बिना जुताई के भी गेहूं बुवाई करा सकते हैं। जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन जिसे सुपर शीडर के नाम से भी जानते हैं के कई फायदे हैं।

गाँव लहरिया डेस्क

इस समय गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, बुवाई के लिए किसान कई बार खेत की जुताई करते है, जिससे खेती की लागत बढ़ जाती है। ऐसे में किसान खेत की महंगी जुताई में होने वाले खर्च को बचा सकते हैं और इसके साथ ही उत्पादन भी ज्यादा होगा।

किसानों को अब तेज बारिश और तूफान आने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्यों कि अब उनकी फ़सल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वो गिरेंगी नहीं। साथ ही किसान खेत की मंहगी जुताई में होने वाले खर्च को बचा सकते हैं और इसके साथ ही उत्पादन भी ज्यादा होगा।

सीड ड्रिल मशीन चला रहे हरिभूषण ओझा इस बारे में कहते हैं, ”खेत जुताई में ही किसान के हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस विधि से किसान खर्च बचा सकते है।” इस विधि से अगर खेत में खर पतवार नहीं है और नमी है तो फसल काटने के बाद सीधे मशीन से बुवाई कर सकते हैं। मशीन में खाद और बीज साथ में डालना होता है, वो उतनी जगह में खोदती है, जितनी जगह में बीज बोना होता है, क्योकि जुताई से खेत की ऊपरी सतह की मिट्टी भुरभुरी हो जाती है, जिससे फसल तेज हवा और पानी से गिर जाती है। वहीं इस तकनीक से बोई गयी फसल कम गिरती है।”

Related Articles

Back to top button