पुलिस फ़ोर्स संग काशीराम कालोनी पहंचे अधिशाषी अधिकारी, अवैध रूप से कब्ज़ा जमाये लोगों को दी अंतिम चेतावनी
फिर गरमाया काशीराम कालोनी में अवैध घुपैठियों का मुद्दा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
काशीराम कालोनी के आवास गरीबों को आवंटित किया था. सरकार हर शहरी गरीब को छत देना चाहती थी इसके लिए उसने लेकिन सरकार की मंशा के विपरीत कालोनियों में अवैध लोगों ने अपना डेरा जमा लिया. साल दर साल कब्जेदारों के हौसले इतने बुलंद होते गए की उन्होंने कालोनी से ही तमाम अनैतिक अवैध व्यवसाय भी शुरू करा दिए.एक पत्रकार द्वारा काशीराम कालोनी में हो रहे अवैध कारोबार व अनैतिक गतिविधियों की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी थी जिसपर सरकारी अमला सक्रिय हुआ और कालोनी में मुनादी कराई और पुलिस फ़ोर्स की अगुवाई में कालोनी में अवैध रूप से कब्ज़ा जमाये लोगों को कालोनी खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया.
पूर्व नगर अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को निकलने की पहल की थी
कालोनी में घुसपैठ कर जबरन कब्ज़ा जमाये लोगों के खिलाफ यह कोई पहली कार्यवाही नहीं है इसके पहले पूर नगर अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल ने भी बाहरी लोगों को निकलने की कवायद शुरू की थी लेकिन कब्जेदारों से कालोनी को खाली कराने में सफलता नहीं मिली थी.