बिजली विभाग की मार: सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में दिया कनेक्शन अब आया लाखों का बिल

घर में फ्रिज, टीवी, कूलर नहीं है कैसे इतना बिल आ गया हैरान हैं शंभू नाथ, जिलाधिकारी से की शिकायत 

गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क

बिजली विभाग की मार से विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के खूजी कला गांव निवासी शंभू नाथ आहत हैं.शंभू नाथ ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत उन्हें 3 वर्ष पहले मुफ्त में 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन दिया गया था. अब उसे तीन लाख एक हज़ार आठ सौ बाईस रूपये का बिल बिजली विभाग ने थमा दिया है. यही नहीं बिजली विभाग ने 40 रूपये  का अतरिक्त शुल्क भी लगाया है. शंभू नाथ का कहना है कि घर में फ्रिज, टीवी, कूलर नहीं है कैसे इतना बिल आ गया हैरान करने वाली बात है.
पूरे मामले को लेकर के शंभूनाथ ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपा है. इस मामले पर एसडीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है.कहा गड़बड़ी हुई तलाशा जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button