बम्बई से आये ‘सर्वेश उपाध्याय’ ने कहा गाँव में बसता है मेरा प्राण, गाँव लहरिया की मुहीम को सराहा
पट्टी के सदहा गाँव के रहने वाले सर्वेश उपाध्याय बम्बई के प्रतिष्ठित रियल स्टेट कारोबारी हैं
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
अपनी माटी का मोह भला किसे नहीं होता लेकिन पापी पेट के सवाल का जवाब तलासने हर कोई शहरों की तरफ पलायन करता है. शहर पहुँच कर ज्यादातर लोग अपने गाँव अपनी मिटटी को भूलकर शहर के होकर रह जाते हैं ऐसे में अपनी मिटटी को याद रखने वाले बड़े विरले होते हैं उन्ही में से एक ख़ास शख्सियत हैं पट्टी तहसील के देवसरा ब्लॉक के सर्वेश उपाध्याय. बम्बई के प्रतिष्ठित रियल स्टेट कारोबार करने वालों में शुमार सर्वेश उपाध्याय का अपनी माटी के प्रति अथाह प्रेम ने उन्हें फिर से गाँव की तरफ मोड़ दिया है. बम्बई से गाँव पहुंचे सर्वेश उपाध्याय से मिलने पहुंची गाँव लहरिया न्यूज टीम से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि अब वे अपना अधिकांस समय गाँव में देने को तैयार हैं और यही नहीं गाँव के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए जल्द ही वे क्षेत्र में किसी नए उद्योग की शुरुवात करेंगे.
गाँव से जुड़ने के लिए राजेश पाण्डेय ने किया प्रेरित
गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि बम्बई महानगर में व्यापारिक प्रतिष्ठा स्थापित करने में रमा हुआ था. लेकिन राजेश पाण्डेय भाईसाहब से लगातार गाँव की चर्चा होती रहती थी और गाँव की तरफ वापस कदम बढ़ने कि दबी इक्षा को बल मिला अब हम लोग ऐसे व्यवस्था बनाने चल रहे हैं जिससे गाँव में हमेशा आना जाना लगा रहेगा.गाँव लहरिया की मुहीम की तारीफ कहा कि चैनल के माध्यम अपने गाँव समाज की खबरे मिलती रहती हैं. इस अवसर पूर्व प्रधान विनोद कुमार पाण्डेय ‘बबलू’ ,अधिवक्ता वीर शिवम सिंह ‘बैस’ प्रबंधक भारत सिंह इंटरमीडिएट कालेज,उत्तम सिंह बबलू, मानवेन्द्र प्रताप सिंह माना, अंकित पाण्डेय, अतुल पुजारी, मनोज तिवारी, रणविजय सिंह ‘बोस’ ,रोहित, पवन , शिवम् मिश्रा, हरी राम उपाध्याय,मानिक चन्द्र उपाध्याय,राजेश यादव, दुर्गेश पाण्डेय,संतोष उपाध्याय,अशोक उपाध्याय,अशोक उपाध्याय, आलोक पाठक, राजनाथ पाण्डेय,भूलमनी उपस्थित रहे.