रानीगंज में गूँज रहा राधे-राधे; पराशर जी महराज के श्री मुख से हो रही श्रीमद्भागवत कथा, श्रवण कर रहे श्रद्धालु
घर बैठे भी सुन सकते हैं कथा! आयोजक ''पंकज मिश्र '' ने की है विशेष व्यवस्था
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील के श्री राम जानकी मंदिर बरहदा में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया है. 28 नवंबर 2023 से लेकर 4 दिसंबर 2023 तक चलने वाली कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक के नियत समय तक होगी.
मुख्य यजमान के रूप श्री राम जानकी सेवा समिति एवं संवेदना फउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र सपत्निक कथा का श्रवण कर रहे हैं. श्री धाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथा व्यास डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज के श्री मुख से कथा अमृत का प्रवाह हो रहा है.
घर बैठे भी सुन सकते हैं कथा
भव्य कथा को सुनने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं लेकिन जो लोग नहीं पहुँच सकते उनके लिए आयोजक ने विशेष व्यवस्था की है. सोशल मीडिया के माध्यम से इस भव्य कथा को आयोजन स्थल से दूर बैठे लोग भी आसानी से अपने मोबाइल पर सुन अथवा देख सकते हैं.
प्रथम दिवस की कथा सुनने के लिए नीचे दिए लिकं को ओपन करें …