‘पम्पोस प्रतापगढ़ी’ का हुआ सम्मान विकाश शुक्ला उर्फ़ गुरु भाई की हुई सराहना
अशोकपुर गाँव में वरिष्ठ पत्रकार/शिक्षक आनंद पाण्डेय ने अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद के हास्य कलाकार पम्पोस प्रतापगढ़ी लगतार चर्चा का विषय बने हुए हैँ. बढ़ती लोकप्रिता के बीच पम्पोश के फैंस की तादाद बढ़ती जा रही है. पट्टी तहसील के अशोकपुर गाँव में राजेश पाण्डेय के निज निवास पर पम्पोश प्रतापगढ़ी और पम्पोश को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले विकास शुक्ला गुरु भाई का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वरिष्ठ पत्रकार/शिक्षक आनंद पाण्डेय ने दोनों को अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत सारे प्रसंशक उपस्थित रहे.
सम्मान समारोह में आकर और सम्मान पाकर गदगद हुए पम्पोश से बात-चीत का वीडिओ आप भी देखें….