अफसरों ने धीरज ओझा को अभी भी बना रखा है ‘विधायक ‘

सरकारी होर्डिंग्स पर अभी भी विधायक बने हुए हैं धीरज ओझा

अभिषेक शुक्ल

रानीगंज ।  जिसकी लाठी उसकी भैंस यह कहावत तो सुनी ही होगी राजनीती में शब्दों का थोडा हेर फेर करके इसे कहा जा सकता है ‘जिसकी सरकार उसका तंत्र’ तभी तो रानीगंज  के सरकारी तंत्र ने भूतपूर्व विधायक को अभी भी विधायक बना रखा है शहर की सरकारी होर्डिंग पर भूतपूर्व विधायक को विधायक के रूप में प्रतिष्ठित कर रखा है …वास्तव में ये होर्डिंग्स लोकतंत्र का अपमान है और बहुमत का अपमान है सरकारी चाकरों को यह बात समझनी चाहिए ।  .

Related Articles

Back to top button