देवसरा ब्लॉक : सिक्रेटरी का वीडियो हुआ वायरल
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सोशल मीडिया पर घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो देवसरा ब्लॉक् के गौरामाफी का बताया जा रहा है. शोसल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल वीडियो में दो शख्स दिख रहे जिसमें जानाकरी के मुताबिक प्रधान का भतीजा नोट गिनता दिखाई पड रहा है और गिनने के बाद दुसरे शख्स को दे रहा है… जिसको नोट गिन कर दिया जा रहा है वह सिक्रेटरी विकास कुमार उमरवैश्य बताया जा रहा है.