समोगरा गाँव में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि, संगठन खड़ा करने का लिया संकल्प
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी क्षेत्र के समोगरा गांव में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की विगत दिनों की गई हत्या के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा तत्पश्चात मृत्यु भोज का भी आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के जाने माने लोगों की सहभागिता रही । उक्त कार्यक्रम के आयोजक “राजेश सिंह ” से इस बाबत वार्ता करने पर उन्होंने इस कृत्य को शर्मनाक बताया तथा ऐसे लोगों को उन्हीं की भाषा में सजा दिए जाने की बात कही, तथा कहा की यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो राजपूत समाज इसका बदला लेगा । आगे उन्होंने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में एक राजपूत संगठन का गठन करके इस उद्देश्य को कार्यान्वित किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष एडवोकेट शम्भू सिंह, राम आसरे शुक्ला, महेंद्र कुमार दूबे, इन्द्रेश पाण्डेय,धीरेन्द्र प्रताप सिंह , आलोक सिंह ,राजकुमार सिंह ,रवीन्द्र सिंह ,अमर सिंह यादव ,रामभुवन पाण्डेय ,अरूण मिश्रा धर्मेशसिंह,महेश मौर्या ,दीपक सिंह ,पिन्टू सिंह प्रधान रसुलहा,रोहित सिंह गजरिया संजय सिंह आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।