प्रतापगढ़ के गावों में लहरएगा भगवा :विमल सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की मासिक बैठक पट्टी तहसील के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष विमल सिंह और बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में सौरभ श्रीवास्तव, प्रदीप सरोज, वैभव मिश्रा, आदर्श तिवारी समेत जिला पदाधिकारी और प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे। गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान जानकारी देते हुए विमल सिंह ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के अवसर पर संगठन द्वारा जनपद के एक हज़ार गावों में भगवा ध्वज फहराया जायेगा और जिलेभर में सौ जगहों पर मोटरबाइक रैली निकाली जाएगी।