पट्टी नगर के स्वर्ण व्यवसाई साईं लाल सोनी का 37 वर्ष की उम्र में निधन
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर के मेन रोड कुम्हिया निवासी साईं लाल सोनी का आज रात निधन हो गया है । वे लगभग 1 साल से बीमार चल रहे थे, कल रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजन ले कर प्रयागराज गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई । साईं लाल जी ने नगर पंचायत चुनावों में भी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की थी, जिससे चुनावी सरगर्मी बढ़ गई थी, किंतु बाद में कबीना मंत्री के मानने समझाने पर उन्होंने पर्चा वापिस ले लिया था । उक्त सूचना पाकर नगर में शोक की लहर है । अधिवक्ता उच्च न्यायालय वीर शिवम सिंह, सभासद गौरव श्रीवास्तव, मनोज गोस्वामी, बबलू पटेल, अजय श्रीवास्तव, लल्लू सोनी, संजय सिंह चुल्ली, अंकित सिंह, आशुतोष, अमित पांडेय, अशोक सोनी, मान सिंह इत्यादि लोगों ने खेद व्यक्त किया है ।