अग्निवीर भर्ती अपडेट : अमेठी के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में 29 दिसंबर तक चलेगी
अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने ठण्ड में बहाया पसीना
गाँव लहरिया न्यूज/अमेठी
अमेठी के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में रविवार को अग्निवीर भर्ती में प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के युवाओं ने जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए दौड़ लगाई. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों ने अन्य शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. शहर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के संयोजन में डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम परिसर में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन अग्निवीर भर्ती 29 दिसंबर तक चलेगी.भर्ती के छठवें दिन रविवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के 1094 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. कोहरे और ठंड में अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया.रविवार की भोर तीन बजे से रैली भर्ती स्थल स्टेडियम परिसर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई.