पुलिस पस्त, चोरों का हौसला जबरदस्त,फायरिंग करते हुए चोर गाड़ी में बकरियां भरकर भाग निकले
तीन घरों से दूसरी बार चोरी करने में सफल रहे बकरी चोर
बकरी चोरों को ग्रामीणों के दौड़ाने पर तमंचे से फायरिंग करते हुए चोर गाड़ी में बकरियां भरकर भाग निकले। दहशत में जान बचाकर वापस घर लौट गए
गाँव लहरिया न्यूज/कुंडा
इन दिनों मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना तेजी से बढ़ रही है। बकरा और बकरी चोरी करने के लिए शातिर चोर कार और बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रात के अँधेरे में ग्रामीणों के घरो में घुस कर भी बकरियों को चुराने की कई घटना सामने आ चुकी है। मवेशी चोर, घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर, ग्रामीणों के घर से बकरा और बकरी चुराने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र के चौका पार पुर मुन्ना का पुरवा में बीती रात 5-6 की संख्या में बकरी चोर वैगन आर कार लेकर रात लगभग 12:00 बजे पहुंचे। कड़ाके की ठंड में जब लोग अपने घरों के अंदर कड़ाके की सर्दी में गहरी निंद्रा में सोए हुए थे। इसी दौरान बकरी पालक जगदीश सरोज पुत्र गंगा राम सरोज की 6 बकरी, रोहित सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर की 2 बकरी तथा साहब लाल सोनकर पुत्र पुत्तू सोनकर की एक बकरी घर के अंदर घुसकर निकलकर लाल बैगन आर कार में भरने लगे, इसी समय गांव के कुत्तों के भौंकने से जगहट हो गई। टार्च की रोशनी में बकरी चोरों को गाड़ी में लादता देख बकरी स्वामी हल्ला गुहार मचाने लगे। हल्ला गुहार सुनकर बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे तो ग्रामीण बदमाशों को ललकारते हुए पीछा करने लगे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख बकरी चोरों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली चलने से भयभीत ग्रामीण अपनी जान बचाकर लौट आए। बदमाश बकरियों को लेकर फरार हो गये। पीड़ित बकरी पलकों ने बताया लगभग एक लाख की चोरी हुई बकरियों की कीमत थी। इसके पूर्व भी दो बार इन्हीं तीन घरों से लगभग 200000 रूपये की बकरी चोरी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनासर से निरीक्षण कर वापस चली गई। पुलिस अगर पहले से कार्रवाई करती तो शायद बदमाशों का इतना हौसला न बढ़ता।