सावधान! पट्टी-चाँदा मार्ग पर आवागमन हुआ बाधित, धंसी पुलिया फंसा ट्रक
जलपा नहर की कामचलाऊ पुलिया धसने से हुआ आवागमन बाधित
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी-चाँदा आवागमन देर रात से बाधित हो गया है. एक जागरूक नागरिक ने गाँव लहरिया को भेजी गई सूचना में जानकारी दी की देर रात जलपा नहर से एक ट्रक गुजरने का प्रयास कर रहा था तभी वह फंस गया जिससे आवागमन बाधित हो गया.
आपको बता दें कि जलपा नहर पर काफी दिनों से पुलिया बनाये जानें का कार्य चल रहा है लेकिन विभाग/ठेकेदार की लापरवाही से लम्बा वक्त बीत जानें के बाद भी पुलिया बन कर तैयार नही हो सकी. स्थानीय लोगों में जिम्मेदारों की लापरवाही के प्रति रोष व्याप्त है.संजय सिंह,नन्हकू तिवारी,राम कृपाल बर्मा,अजय सिंह,राहुल सिंह,विजय सिंह ने गाँव लहरिया के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से मामले में जल्द दखल देकर पुलिया निर्माण कराये जानें की बात कही.