ढांढर गाँव : अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत वितरण को लेकर युवाओं में दिखा जोश
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
ग्राम सभा ढांढर में आए पूजित अक्षत वितरण को लेकर युवाओं में जोश दिखा. बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विनय सिंह के नेतृत्व में ग्राम सभा ढांढर में अक्षत वितरण का नेतृत्व कर रहे छोटेलाल सिंह तथा प्रधानपति शिव प्रसाद प्रधान के द्वारा ग्राम सभा ढांढर के सभी पुरवा में अक्षत वितरण किया गया. अक्षत वितरण के दौरान गाजे बाजे के साथ राम जी के जयकारे लगाते हुए युवओं की टोली गाँव में भ्रमण करती नजर आई इस अवसर पर विनय सिंह 22 जनवरी को हर घर दीप जलाकर दीपावली मनाये जाने का आग्रह किया ।