बेल्हा में अबकी बार नौ महिलाएं बनेंगी चैयरमैन
गड़वारा सहित नौ नगर पंचायतों की कमान होगी महिलाओं के हाथ
मानवेन्द्र प्रताप सिंह/गाँव लहरिया
प्रतापगढ़। बीते शाम शासन की ओर से नगर पालिका परिषद बेल्हा और 18 नगर पंचायतों के चेयरमैन पदों के आरक्षण की सूची जारी की गई। नई सूची के मुताबिक कटरामेदनीगंज सीट को महिला के लिए ही बरकरार रखा गया है। अंतू की सीट पिछले चुनाव में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित थी। मगर इस बार वह अनारक्षित कर दी गई है। पट्टी अनारक्षित रही और लालगंज भी महिला से अनारक्षित हो गई।
रानीगंज नगर पंचायत की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी, इस बार इसे अनारक्षित अनारक्षित घोषित किया गया है। सिटी नगर पंचायत पिछड़ी जाति से सामान्य हो गई। कुंडा की सीट पिछड़ी जाति महिला से अनारक्षित और मानिकपुर अनारक्षित से पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित की गई है। सूची जारी होने के साथ ही अब कौन मैदान में रहेगा और कौन नहीं, यह भी लगभग तय हो गया है बस पत्ते खोलने अभी बाकी है ।
नगर पालिका परिषद बेल्हा –अनारक्षित
गड़वारा- महिला
अंतू- अनारक्षित
सुवंसा- अन्य पिछड़ा वर्ग
पृथ्वीगंज- महिला
पट्टी- अनारक्षित
रानीगंज- अनारक्षित
लालगंज- अनारक्षित
सिटी- अनारक्षित
मान्धाता-. महिला
कटरा गुलाब सिंह- महिला
कटरा मेंदनीगंज- महिला
मानिकपुर-अन्य पिछड़ा वर्ग
डेरवा- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
कोहंडौर-. अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
ढखवा- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
हीरागंज- अनूसूचित जाति महिला
कुंडा-अनारक्षित
रामगंज- अन्य पिछड़ा वर्ग