राम मंदिर पर खर्च हो रहे पैसे से महंगाई रोकी जानी थी : शिवपाल यादव
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें सब खर्चा सरकार हो रहा है. इस पैसे से बेरोजगारों को नौकरी देनी चाहिए थी..
गाँव लहरियां न्यूज / अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि बीजेपी मंदिर के प्रचार में जुटी हुई है और इसमें सम्पूर्ण खर्च सरकार का हो रहा है. शिवपाल ने कहा कि जिन पैसो से बेरोजगार युवाओ को नौकरी देनी चाहिए थी, लेकिन ये सब न करके फिजूल खर्च कर रही सरकार. सुबह टीवी खोलो तो आजकल मोदी और योगी के अलावा कुछ देखने को न मिलता है,
“शिवपाल ने कहा मंदिर के अलावा कुछ भी दिखाई न दे रहा. ऐसा लगता है भगवन राम सिर्फ बीजेपी के है, लेकिन राम सबके है. भगवन को गरीब, दलित, पिछड़े ज्यादा मानते है”