PATTI : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम एवं महाप्रसाद वितरण
पट्टी समीप परमीपट्टी के ग्रामवासियों द्वारा २२ जनवरी को आयोजित होगा यह कार्यक्रम
गाँव लहरियां न्यूज / पट्टी
करीब 500 वर्षो के लम्बे इंतजार और कठिन परिश्रम के फलस्वरूप आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले मंदिर उद्घाटन तथा रामलला प्राण प्रतिष्ठा समोरोह को लेकर के सभी को काफी उत्सुकता है, इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर जनपद प्रतापगढ़ के लगभग सैकड़ो ग्रामसभाओ में भजन कार्यक्रम को सुनियोजित किया गया है
पट्टी क्षेत्र के परमीपट्टी गाँव के लोगो द्वारा भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप तिवारी बताया कि यह कार्यक्रम २२ जनवरी को परमीपट्टी स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित होना है, दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा, भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद के साथ यह कार्यक्रम संपन्न होगा.
ग्रामवासियों का कहना है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होंगे, हमारे राम आ रहे है……