केंद्रीय मंत्री का भ्रमण आज से, वितरित करेंगी पूजित अक्षत
मुसाफिरखाना के गल्ला मंडी में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण एवं मुंशीगंज के एचएएल गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है.
गाँव लहरियां न्यूज / अमेठी
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी बृहस्पतिवार की शाम को अमेठी पहुंच रही हैं, शाम को 6.50 बजे केंद्रीय मंत्री सिंहपुर के चिलौली, मुसाफिरखाना के गल्ला मंडी में अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगी, इसके बाद मुंशीगंज के एचएएल गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कई कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगी.
केंद्रीय मंत्री ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अमेठी के श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का निर्णय लिया है, फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली इस यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
सांसद के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी की जनता को बसों से लेजाकर राम लला का दर्शन कराया जाएगा, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के सभी ब्लाॅकों से बस द्वारा आम जन को यात्रा पर भेजा जाएगा, और सभी को प्रभु श्रीराम लला का दर्शन करवाया जाएगा.