स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैकिंग में रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में 29 रैकिंग में सुधार हुआ है।
एक से 10 लाख की आबादी वाले नगरों में नगर पालिका परिषद जौनपुर को राज्य में 41 वां व राष्ट्रीय स्तर पर 217 वां स्थान मिला है, पिछली बार राज्य में 48 वां व राष्ट्रीय स्तर पर नगर 246 वें
गाँव लहरिया न्यूज / जौनपुर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैकिंग में नगर पालिका परिषद जौनपुर की रैकिंग को छोड़कर आठ निकायों की रैंकिंग में जबरदस्त गिरावट हुई है, निकायों का खराब प्रदर्शन तब है जब इनके ऊपर स्वस्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च किया जाता है, एक से 10 लाख की आबादी वाले नगरों में नगर पालिका परिषद जौनपुर को राज्य में 41 वां व राष्ट्रीय स्तर पर 217 वां स्थान मिला है, पिछली बार राज्य में 48 वां व राष्ट्रीय स्तर पर नगर 246 वें स्थान पायदान पर था.
बृहस्पतिवार को देशभर के निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गई, रिपोर्ट के मुताबिक जौनपुर नगर पालिका की सफाई व्यवस्था में 29 रैकिंग में सुधार हुआ है.