PATTI : रामजी की निकली सवारी.. ख़ुशी से झूमें नर नारी
पट्टी नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र माता सीता, लक्ष्मण की भव्य शोभायात्रा निकली
रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नही विश्व भर के रामभक्तो में अविरल उत्साह दिखाई दे रहा, सभी रामभक्त इस ऐतिहसिक क्षण को एक विशिष्ट स्मृतियों के रूप में सजोने हेतु प्रभु राम की भक्ति में लीन हो गए है, इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत पट्टी के रामभक्तो द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई,
शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती” के साथ हजारो की संख्या में शामिल रामभक्तो ने हाथो में झंडा लेकर नगर को भगवामय कर दिया. चारों ओर जय-जय श्री राम के जयकारे गूंज सुनाई देती रही, शोभा यात्रा में प्रभू राम,लक्ष्मण व माता सीता जी की आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोह लिया तो वही ढोल और नंगाड़ों पर भक्त जमकर झूमे, आकर्षक झांकी का दर्जन भर से अधिक जगहों पर फूलों से स्वागत किया गया, राम की भक्ति में झूमे भक्तयात्रा ने नगर का पूरा माहौल रामयम कर दिया हर कोई श्रीराम की भक्ति में झूमता हुआ नजर आया, आपको बता दे यह यात्रा रविवार सुबह 11 बजे से चमन चौराहे से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए यह शोभायात्रा ढकवा मोड़ से बाईपास होते हुए हनुमान मंदिर से चौक व चौक से चलकर मेला ग्राउंड में सह-भोज के साथ संपन्न हुई।
देखें शोभायात्रा की सम्पूर्ण कवरेज