पेंशन पाने वाले करा लें यह काम नहीं तो, नहीं पा सकेंगे लाभ
विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र करायें, अन्यथा योजना के लाभ नही ले पायेगें
प्रभात पाण्डेय /रिपोर्टर
प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना हैं पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण माह दिसम्बर 2022 तक शत प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण उनके द्वारा नहीं कराया गया है उनकी पेंशन निदेशालय द्वारा बन्द कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पंचमुखी मन्दिर गाजी चौराहा बलीपुर से आधार अपडेट/सस्पेक्टेड/किसी कारण त्रुटिवश मोबाइल नम्बर व आधार में फीडिंग गलत हो गया हो वे लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार एवं मोबाइल अपडेट कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाना सम्भव नहीं होगा।
आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु आधार एवं बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय के व्हाट्सअप नम्बर 7565882000 पर उपलब्ध कराकर अपना के0वाई0सी0 करा सकते है।