जयंती पर याद किये गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस
एकता और अखंडता के लिए छात्र -छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
डिग्री कॉलेज पट्टी में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कॉलेज में स्थित पंडित रामराज शुक्ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राम भजन अग्रहरि ने सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा पर माला और पुष्प चढ़कर नमन किया। पूर्व प्राचार्य डॉ.राम भजन अग्रहरि ने अपने सम्बोधन में कहा नेताजी ने अपने जीवन में इस लक्ष्य की साधना किया था की सबसे बड़ा अन्याय गलत बात को सहना और गलत के साथ समझौता करना है। नेताजी ने आजादी के लिए नारा दिया ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ऐसे मां भारती के वीर सपूत हम सबके प्यारे नेता जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाना हम सबके लिए गौरव की बात है।
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए बनाई मानव श्रृंखला
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर दिलीप सिंह, डॉ रागिनी सोनकर, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर केपी सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश त्रिपाठी,डॉक्टर अनिल यादव सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे उक्त जानकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा जन सूचना अधिकारी पीजी कॉलेज पट्टी ने दिया।