गर्व के पल : राजभवन में राज्यपाल से भेंट करेंगे ‘भदौना गांव’ के उत्कृष्ट पाण्डेय
राज्यपाल ने भेजा आमंत्रण, चंदन की खेती के लिए मशहूर हैँ उत्कृष्ट पर पाण्डेय
गाँव लहरिया न्यूज/मंगरौरा
विकासखंड मगरौरा के भदौना गांव निवासी उत्कृष्ट पाण्डेय ने क्षेत्र को गर्व करने का अवसर प्रदान किया है। सेना में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट के पद से कार्यमुक्ति के बाद उन्होंने गांव में चंदन की खेती शुरू कर दी। अपने उत्कृष्ट कार्यों के जरिये क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट उत्कृष्ट पाण्डेय को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान उत्कृष्ट ने बताया की वे प्रतापगढ़ जनपद में जैविक एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देते हुए चंदन, हल्दी और विभिन्न बागवानी फसलों की खेती कर रहे है, साथ ही साथ पूरे देश में खासकर उत्तर प्रदेश में लोगों को प्रोत्साहित कर प्रशिक्षण देकर जैविक तथा औषधीय खेती के प्रति जागरूक भी कर रहे हैँ।