भव्य तरीके से संपन्न हुआ राम नारायन इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह
बेहतर शिक्षा और अनुशासन के लिए मशहूर है पट्टी का राम नारायन इंटर कालेज
गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
रामनारायन इंटर कालेज में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। भगवान राम, लक्ष्मण एवं मां सीता की झांकी को देख कर लोग भाव विभोर हो उठे। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए विद्यालयों में बच्चों को इस तरह की शिक्षा मिले कि वह आगे बढ़कर क्षेत्र के साथ देश का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेंद्र मौर्या, पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं की शिक्षा पर बल दिया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वच्छता गीत, एकांकी नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य विजयंत शर्मा ने विद्यालय की प्रगति व्याख्या प्रस्तुत की। प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन शिक्षिका अनुराधा शर्मा एवं जेपी राय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, डा. शिवानी मातनहेलिया, ब्लाक प्रमुख देवसरा कमलाकांत यादव, साहित्यकार डा. रामबोध पांडेय, राजेश्वरी प्रसाद खरे, विजय कुमार दूबे, राम गुलाब सिंह, मौजूद रहे।