PATTI CO दिलीप सिंह का हुआ ट्रांसफर आनंद कुमार राय संभालेंगे जिम्मा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पुलिस उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ दिलीप सिंह का तबादला हो गया है । देर शाम शासन द्वारा अधिकारियों के ताबदले की सूची वायरल हुई जिसमें पहले नंबर पर पट्टी क्षेत्र का जिम्मा संभाल रहे दिलीप सिंह की जगह आनंद कुमार राय पट्टी क्षेत्र का क्षेत्राधिकारी (सी.ओ) बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।