बाज़ार के दिन पट्टी में, जीएसटी छपे के डर से व्यापरियों ने की अघोषित बंदी, दुकानों के शटर रहे डाउन

इनकम टैक्स के अधिकारियों के आने की खबर से मचा रहा पट्टी बाजार के व्यापारियों में हड़कंप

मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’

सामान की खरीद पर दुकानदार पक्का बिल नहीं देते हैं जिससे सरकार को बहुत घाटा होता है । नियम यह है कि दुकान से कोई भी सामान लिया जाय तो दुकानदार से पक्का बिल लिया जाय यदि वह  पक्का बिल नहीं दे रहा है तो इसका मतलब दूकानदार टैक्स चोरी कर रहा है ।

शनिवार को पट्टी का बाज़ार लगता है पर सुबह जैसे पट्टी नगर के व्यापारियों को पता चला कि इनकम टैक्स के अधिकारी पट्टी मार्केट में आए हुए हैं यह खबर हवा की तरह पूरे पट्टी मार्केट में फैल गई और सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर एक दूसरे से मोबाइल के माध्यम से अधिकारियों का लोकेशन लेते रहे।

व्यापारियों ने बंद की अपनी दुकानें और दूर से देखते रहे नजारा

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश भर में कई जगहों पर स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी कर रही है। समानं बेचने पर पक्के बिल की जगह कच्चा बेल देते हैं और साथ ही साथ इस सेल को अपने टर्नओवर में नहीं दिखाते। जिसके चलते यह बिक्री नंबर 2 में चली जाती है और सरकार को राजस्व की प्राप्ति नहीं होती और सरकार को कोई भी जीएसटी नहीं चुकाया जाता।

Related Articles

Back to top button