प्रतापगढ़ डिपो से माघ मेले में स्नान पर्वों के लिए चलेगी स्पेशल बसें,सफ़र होगा आसान
गाँव लहरिया न्यूज़ / प्रतापगढ़
कुम्भ मेला में स्नानाथिर्याें को सफर के दौरान दिक्कत नहीं होगी। भीड़ में धक्का-मुक्की नहीं सहनी पड़ेगी। आपको बता दें की प्रतापगढ़ डिपो से 75 बसों का संचालन होता है जिसमें लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बस्ती, गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या रूट पर बसें चलती हैं। अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के बाद डिपों से बसों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। इस रूट पर 13 बसें चलाई जा रही हैं। प्रयागराज मेें माघ मेला भी शुरू हो गया है। यहां प्रमुख स्नानपर्वों पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ेगा।आमतौर पर अमावस्या और बसंत पंचमी पर भीड़ अधिक रहती है। प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज रूट पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। मौजूदा समय में प्रयागराज रूट पर 25 बसों का संचालन होता है। इसके अलावा 15 बसें और लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को सवारी वाहनों के लिए भटकना न पड़े। आसानी से उन्हें साधन मिल सके।