भाजपा नेता ने गाँव लहरिया से की खुल कर बात.. किया बड़ा दावा
प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव में कौन होगा भाजपा का चेहरा??
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
गांव लहरिया कार्यालय पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बेबाकी से प्रश्नों का जवाब दिया । इसी क्रम में हमारे द्वारा ग्रामीण स्तर पर सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन संबंधी समस्याओं को उठाने पर उन्होंने ऐसे मामलों को संज्ञान में आने पर समुचित फोरम पर उठा कर कार्यवाही करने की बात कही । उनकी सक्रियता को देखते हुए लोकसभा चुनाव लडने का प्रश्न करने पर वे स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए और उन्होंने पार्टी हाईकमान का विवेकाधिकार बताया तथा कहा कि प्रत्याशी दूसरे दल लड़ाते हैं हमारे यहां कमल लड़ता है ।