पट्टी में बीच सडक टूट कर गिरा बिजली का खम्भा, बड़ी दुर्घटना होने से बची
रायपुर रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने हुई घटना, टूट कर गिरा 11000 क्षमता का विद्युत पोल, आवागमन हुआ बाधित
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने लगा बिजली का पोल सुबह लगभग 10:15 के करीब ताश के पत्ते की तरह भर भर कर गिरने लगा यह नजारा देखा वहां पर उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे और वहां से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बचे जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया लोहे की पोल पहले से भी जर्जर स्थिति में था जिसकी जानकारी सोशल मीडिया और मौखिक रूप से संबंधित विभागों को दी गई थी मगर अंजान बने रहे जिम्मेदार घटना का करते रहे इंतजार l लाइट काटने के बाद उपस्थित लोगों की मदद से हटाया गया विद्युत पोल।