“माना” बने निर्विरोध अध्यक्ष
सहकारी साधन समिति महदहा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मानवेंद्र सिंह "माना"
गाँव लहरिया/पट्टी
पट्टी तहसील के नारंगपुर निवासी एवं गांव लहरिया के पत्रकार मानवेंद्र प्रताप सिंह ‘माना’ को सहकारी समिति महदहा द्वारा समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है । उक्त पद पूर्व में अध्यक्ष एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे राम दुलार सिंह निवासी सराय महेश की मृत्योपरांत रिक्त चल रहा था ।
मोती सिंह के करीबी माने जाते हैं “माना”
जानकारों की माने तो मोती सिंह का दबदबा आज भी पट्टी विधानसभा में सर चढ़ के बोलता है। पट्टी में चुनावी परिणाम कुछ भी रहे लोकप्रियता और स्वीकार्यता मोती सिंह की ही रहती है । इसी क्रम में सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख पट्टी पप्पू सिंह ने क्षेत्र में अपने प्रभाव को पुनः सिद्ध करते हुए माना को निर्विरोध अध्यक्ष पद दिलाने में सफलता हासिल की है । ज्ञात हो कि जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर भी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र एवं ब्लॉक प्रमुख मंगरौरा राजीव सिंह नंदन का कब्जा है । इस प्रकार से लोगों में चर्चा है कि सूबे के वरिष्ठ भाजपा नेता मोती सिंह अभी भी अन्य नेताओं पर भारी हैं । उक्त जानकारी होने पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह,ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख कमलाकांत यादव ,चेयरमैन अशोक जायसवाल, डॉ के एल विश्वकर्मा, अवधेश सिंह,हरिकेश पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय,शिक्षक आशीष तिवारी, पत्रकार उत्तम सिंह,अधिवक्ता उच्च न्यायालय वीर शिवम सिंह,पत्रकार अंकित पाण्डेय, पत्रकार अतुल पुजारी,रणविजय सिंह,बुदुल सिंह, मुन्ना सिंह ,राम चरित्र वर्मा, जुगी लाल जायसवाल,आशीष खंडेलवाल ,पवन खंडेलवाल ,आनंद शुक्ला,रमेश सिंह ,विपिन सिंह सहित क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने माना को बधाई दी है