Trending

पट्टी कस्बे में स्वदेशी शिल्प मेले का भव्य उद्घाटन

दैनिक उपयोग की वस्तुएँ को लेकर नामचीन दुकानदारों का भव्य समागम

गांव लहरिया न्यूज / पट्टी

पट्टी कस्बे के मेला ग्राउंड में रविवार को स्वदेशी शिल्प मेले का शुभारम्भ पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती” के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने फीता काटकर शुभारम्भ किया |

आपको बता दे इस आयोजित स्वदेशी शिल्प मेले में विभिन्न प्रकार की खादी, हैण्डलूम, गिफ्ट, साड़ियां व ग्रामोद्योग सहित विभिन्न प्रकार दैनिक उपयोग की वस्तुएँ को लेकर नामचीन दुकानदारों का भव्य समागम हुआ है |

इस दौरान पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने कहा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार  करने में यह अहम भूमिका निभा रही है, देश के सभी नागरिकों के आत्मनिर्भर को लेकर इस मेले को एक तस्वीर बताते हुए उन्होंने आयोजक सहित क्षेत्रवासियो को शुभकामनाएँ दी |

इस उद्घाटन समारोह में थाना प्रभारी पट्टी दीप नारायण, तहसीलदार मनोज राय, प्रधान सुरेश शुक्ला, पूर्व प्रधान रामाकांत मिश्रा, शारदा प्रसाद द्विवेदी, राम चरित्र वर्मा, अरविन्द तिवारी “राजू” विपिन पाण्डेय सहित आदि गणमान्य मौजूद रहें |

Related Articles

Back to top button