आज है धनतेरस भूलकर न खरीदें ये सामान

नकली जेवरात,कांच,लोहा,स्टील, जस्ता,धार दार चीज़े आदि ख़रीदने से होता है दरिद्रता का वास

धनतेरस के पावन पर्व पर किस वस्तु की खरीददारी करने से घर मे रहेगी शुभता और किस वस्तु को खरीदने से होगा दरिद्रता का वास आइये हम सब यह जानते है धनतेरस 22/10/2022 को है त्रयोदशी तिथि शाम 4 बजकर कर 33 मिनट पर त्रयोदशी लगेगी इस दिन स्वर्ण,चांदी,झाड़ू,नमक, पीतल पात्र, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति( गिन्नी) ,कौंड़ी, गोमतीचक्र, आदि खरीदने से घर सुख की प्राप्ति होती है शुभता आती है इसदिन गलती से भी ना खरीदे ये चीज़े जैसे नकली जेवरात, कांच, लोहा,स्टील, जस्ता,धार दार चीज़े आदि ख़रीदने से होता है दरिद्रता का वास तो इससे बचे इसदिन क्या न करे ? एक बहुत बड़ी कुप्रथा चली आ रही है लोग इसदिन जुवा खेलते है बहुत गलत बात है क्या करे इस दिन सर्वप्रथम दीपक जलाएं पहले मंदिर मेंउसके बाद घर के बाहर मे फिर सभी जगह दीपक जलाएं भगवान धन्वंतरि का पूजन करे उनसे प्रार्थना करे की घर परिवार में आरोग्यता रहे और सभी लोग दीर्घायु हो।उसके बाद माता लक्ष्मी गणेश कुबेर का पूजन करे। प्रार्थना करे घर मे सुख शांति धन धान्य की प्राप्ति हो।

 

4 बजकर कर 33 मिनट पर त्रयोदशी लगेगी इस दिन स्वर्ण,चांदी,झाड़ू,नमक, पीतल पात्र, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति( गिन्नी) ,कौंड़ी, गोमतीचक्र, आदि खरीदने से घर सुख की प्राप्ति होती है शुभता आती है

 

आचार्य सर्वेश जी (काशी)
8318505185

Related Articles

Back to top button