व्यक्तित्व निर्माण एवं व्यसन मुक्ति विषय पर पट्टी डिग्री कालेज में आयोजित हुई कार्यशाला
गायत्री परिवार पट्टी द्वारा आयोजित हुई कार्यशाला
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
व्यक्तित्व का जीवन के उत्तरोत्तर प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है । बाहरी व्यक्तित्व की अपेक्षा आन्तरिक व्यक्तित्व का प्रगति में अधिक महत्व है , इसके लिए हमें अपने आन्तरिक गुणों जैसे ईमानदारी ,सहयोग ,सेवाभावी ,प्रेम ,संवेदनशीलता आदि वृत्तियों को सतत बढ़ाते रहना चाहिए । सकारात्मक विचार हमें मानसिक स्वस्थता प्रदान करते हैं और मानसिक स्वस्थता हमारी प्रगति में बहुत ही सहायक सिद्ध होती है । ये बातें पट्टी स्थित स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सभागार में गायत्री परिवार एवं स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘व्यक्तित्व निर्माण एवं व्यसन मुक्ति’ विषय की कार्यशाला में गायत्री परिवार आलमबाग लखनऊ से आये अरुण श्रीवास्तव ने कही । व्यसन से होने वाले नुकसान को वैज्ञानिक तरीके समझाते हुए ए के गुप्ता ने युवाओं को इससे दूर रहने के लिए समझाया ,व्यसन हमें शारीरिक व मानसिक रुप से कमजोर करने के साथ-साथ सामाजिक रुप से भी अलग-थलग कर देता है ।
कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अखिलेश कुमार पाण्डेय ,डा0 राम भवन अग्रहरि ,डा0 के पी सिंह ,डा0 वीरेन्द्र मिश्र ,मिथिलेश त्रिपाठी ,राकेश पाण्डेय ,डा0 यस के सचान ,आर यस शर्मा ,अनिल तिवारी ,आशीष पाण्डेय ,राहुल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में खुशी सिंह ,रानी सिंह ,कशिश जायसवाल ,सिमरम जायसवाल ,गुड़िया यादव ,अंजली मिश्रा ,प्रिन्सू यादव ,नेहा तिवारी,काजल पाण्डेय एवं आशीष कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में गायत्री परिवार पट्टी के प्रभात श्रीवास्तव ,शिव आसरे पाण्डेय ,दुर्गा प्रसाद शुक्ला ,अवनि चन्द्र उपाध्याय ,लवकुश उमरवैश्य सरिता जायसवाल ,मंजू जायसवाल आदि ने सहयोग किया ।