अपना कार्य स्वयं से करना भी है राष्ट्रीय सेवा : प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
परिवार समाज में रहकर जीवन व्यतीत करते हुए जो व्यक्ति अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता है वह भी राष्ट्रीय सेवा है। उक्त बातें स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय ने कहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आप जो भी सीखेंगे वह आजीवन आपको काम देगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा तथा विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पूजन के साथ हुआ सरस्वती वंदना शिखा तिवारी तथा लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया। स्वागत गीत नेहा तिवारी तथा काजल पांडे ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर आर बीअग्रहरि ने किया कार्यक्रम में प्रोफेसर मिथलेश त्रिपाठी, प्रोफेसर केपी सिंह ने भी शिविर के संबंध में विचार व्यक्त किया। सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्य योजना डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम अधिकारी तृतीय इकाई डॉक्टर दिलीप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल यादव, डॉक्टर राकेश पाण्डेय,डॉक्टर रागिनी सोनकर, डॉक्टर विकास सिंह सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर देवेंद्र पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय ने किया राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।