नहीं बची जनसत्ता दल छात्र प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अनुज सिंह की माताजी
- गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी के ढाढर गाँव में रहने वाली किरन सिंह ने आज सुबह पी जी आयी लखनऊ में अंतिम साँस ली। विगत पाँच महीनों से कैंसर एवं किडनी रोग से ग्रसित थी और PGI लखनऊ में एडमिट थी बता दें कि किरन सिंह जनसत्ता दल के छात्र प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह की माताजी है।इनके इलाज के लिए राजा भैया एवं MLC गोपाल जी समेत क्षेत्र वासियों ने बहुत प्रयास किया सहयोग भी किया परंतु उनको बचा सकें। भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक राजा सक्षम सिंह योगी ने गाँव लहरिया से बात करते हुए बताया कि आज दोपहर 12 बजे के आस पास किरन सिंह जी की मृत्यु हो गयी। अब उनके शरीर को PGI लखनऊ से उनके पैतृक निवास स्थान पर ले जाया जा रहा है योगी ने बताया कि वे बेहद सरल स्वभाव की थी । सक्षम सिंह योगी ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े रहने की बात करी । पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल चुकी है ।