इंटरव्यू : जीतने के लिए लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव : मनोज सिंह
बसपा से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे मनोज सिंह का विशेष साक्षात्कार
गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में सियासत का बाज़ार लगातार गर्म हो रहा है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवापाल सिंह लगातार क्षेत्र में वोटरों को अपने पक्ष में लाने की क़वायद कर रहे हैँ।
बसपा पर टिकी सबकी निगाहैँ
प्रतापगढ़ के लोकसभा चुनाव में सबकी निगाहेँ बसपा पर टिकी हुई है। ऐसी में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले मनोज सिंह लगातार बहुजन समाज पार्टी से सांसदी का चुनाव लड़ने की दावेदारी करते नजर आ रहे हैँ ऐसे में गाँव लहरिया न्यूज़ टीम ने मनोज सिंह का विशेष साक्षात्कार किया… क्या कुछ कहा मनोज ने आप भी देखें यह वीडिओ….