गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजाराम पाण्डेय के छोटे भाई पूर्व प्रधान रामचंद्र पाण्डेय का आज आकस्मिक निधन बनारस में हो गया, जब इसकी खबर उनके पैतृक गांव गंधियावा में पहुंची तो पूरा गांव शोक की लहर में डुब गया, रामचंद्र पाण्डेय बनारस में ही रहकर अपना कामकाज देखते थे| वे गंधियावा गांव के पूर्व में ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं , इनकी आकस्मिक निधन से पूरा परिवार क्षुब्ध हैं| क्षेत्र लोग पहुंचकर परिवर जनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं| लोगों ने बताया कि इनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही होगा |