बड़ी ख़बर : सपा खेमे में भाजपा की बड़ी सेंध
समाजवादी पार्टी के दिग्गज ज़मीनी नेता मुन्ना पटेल सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में होंगे शामिल
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
पट्टी विधानसभा के कोठियार निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना पटेल का नाम क्षेत्र में दिग्गज समाजवादी पार्टी नेता के रूप में चर्चित रहा है । भाजपा के भारी आंधी में भी पट्टी से सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी । किंतु समाजवादी पार्टी में स्थानीय कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा, और पैराशूट लोकसभा प्रत्याशी के विरोध में मुन्ना पटेल ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है ।
कुर्मी बिरादरी में मानी जाती है गहरी पैठ
मुन्ना पटेल की कुर्मी बिरादरी ने गहरी पैठ मानी जाती है । ज्ञात हो कि प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में है और यही कारण है कि विभिन्न दलों में उनको साधने की कवायद चलती रहती है । फिलहाल संगम लाल ने मुन्ना पटेल को अपने खेमे में लाने में सफलता हासिल की है और फिलहाल आज के परिदृश्य में संगम लाल विपक्ष पर भारी दिख रहे हैं ।