प्रेस कांन्फ्रेंस में आरोपों पर खुल कर बोले चेयरमैन अशोक जायसवाल
पूर्व चेयरमैनों पर साधा निशान
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गांव लहरिया ने कुछ समय पूर्व पट्टी नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं एवं वास्तविक स्थिति पर गांव लहरिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी, जिसमें पूर्व अध्यक्षों सहित कई नगरवासियों ने आवाज उठाई थी, तथा पट्टी को दुल्हन बनाने का वादा करके विधवा बना देने की बात कही थी । इस क्रम में चेयरमैन पट्टी ने जनता के सवालों का जवाब देने के लिए आज खुली प्रेस कांफ्रेंस बुला कर जनता के सवालों का जवाब दिया…… देखें क्या कुछ कहा पट्टी चेयरमैन….